![चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी की कहानी जो विद्रोहियों के हाथों मारे गए](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/C3A3/production/_118138005__118123705_deby.jpg)
चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी की कहानी जो विद्रोहियों के हाथों मारे गए
BBC
68 साल के डेबी चाड की सत्ता पर तीन दशक से भी अधिक समय से काबिज थे. वह अफ्ऱीका के सबसे लंबे समय तक सत्तारूढ़ रहने वाले नेताओं में से एक थे.
चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी देश के उत्तरी इलाक़े में विद्रोहियों के साथ हुए संघर्ष में मारे गए हैं. चाड की सेना के अनुसार, इस संघर्ष में वे घायल हो गए थे, जिसके बाद में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत अस्थायी चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद हुई है. इसमें अनुमान लगाया गया था कि वे राष्ट्रपति का चुनाव छठी बार जीत सकते हैं. चाड की सरकार और संसद दोनों को भंग कर दिया गया है. चाड में कर्फ्यू का ऐलान किया गया है और सीमाओं को बंद कर दिया गया है. 68 साल के डेबी चाड की सत्ता पर तीन दशक से भी अधिक समय से काबिज थे. वह अफ्ऱीका के सबसे लंबे समय तक सत्तारूढ़ रहने वाले नेताओं में से एक थे. वह पहले सेना के एक अधिकारी थे. 1990 में सशस्त्र विद्रोह के ज़रिए उन्होंने सत्ता अपने हाथों में ली. वे अफ्ऱीका के साहेल इलाक़े में जिहादी समूहों के ख़िलाफ़ लड़ाई में फ्रांस और अन्य पश्चिमी शक्तियों के लंबे समय से सहयोगी रहे थे.More Related News