चाचा-ड्राइवर का सरेंडर, 112 गिरफ्तारियां, फ्लैग मार्च, असम की जेल में समर्थक... अमृतपाल पर अब तक हुआ ये एक्शन?
AajTak
भगौड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जालंधर में महतपुर के सलीना गांव से अमृतपाल की PB 10 FW6797 नंबर वाली एक लावारिस ईसूजूकार बरामद की गई. बताया जा रहा है कि भगौड़ा अमृतपाल सिंह इसी गाड़ी से भागा था. इस गाड़ी से एक 315 बोर राइफल समेत 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया है.
अमृतपाल सिंह और उसके वारिस पंजाब दे संगठन पर पंजाब पुलिस का एक्शन जारी है. अब तक अमृतपाल सिंह के कुल 112 करीबियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 34 को रविवार को गिरफ्तार किया गया. इतना ही नहीं पुलिस ने उस गाड़ी को भी फरार कर लिया है, जिससे अमृतपाल फरार हुआ था. सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. हर जिले में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं.
पंजाब पुलिस ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि भगौड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य में शान्ति और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को रोकने के लिए गिरफ्तारियां की जा रही हैं. अब तक उसके 112 समर्थक और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
अमृतपाल की गाड़ी बरामद
जालंधर में महतपुर के सलीना गांव से अमृतपाल की PB 10 FW6797 नंबर वाली एक लावारिस ईसूजूकार बरामद की गई. बताया जा रहा है कि भगौड़ा अमृतपाल सिंह इसी गाड़ी से भागा था. इस गाड़ी से एक 315 बोर राइफल समेत 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया है. यह गाड़ी अनोखरवाल के मनप्रीत सिंह की है. उसे भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है. अगर कोई भ्रामक खब अफवाहें और नफरती भाषण देता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर सोशल मीडिया कंपनियों को भी निगरानी रखने के लिए कहा गया है. पंजाब पुलिस ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे झूठी खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें.
चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.