
चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस: CBI ने गुनहगारों की धरपकड़ के लिए 100 देशों को लिखे पत्र, क्या है पूरा मामला?
ABP News
Child Pornography Case: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गुनहगारों की धरपकड़ के लिए 100 देशों को लगभग 200 पत्र इंटरपोल की मार्फत लिखे हैं.
Child Pornogrophy Case: सीबीआई सूत्रों के मुताबिक चाइल्ड पोर्न केस में सीबीआई ने अब तक की जांच के दौरान 100 देशों में गुनाहगारों की धरपकड़ के लिए अब तक इंटरपोल की मार्फत लगभग 200 पत्र भेजे हैं और इन पत्रों में उन लोगों के बारे में जानकारी दी गई है जो इस रैकेट से जुड़े हुए हैं. इन पत्रों में गुनहगारों पर कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है.
चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गुनहगारों की धरपकड़ के लिए 100 देशों को लगभग 200 पत्र इंटरपोल की मार्फत लिखे हैं. इन पत्रों में गुनहगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है. उधर दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 100 मुकदमे दर्ज कर 90 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी से पूछताछ जारी है. ध्यान रहे कि केंद्र सरकार के निर्देश पर जांच एजेंसियों ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में कमर कसी हुई है और लगातार कार्यवाही जारी है.