चाइनीज़ फोन में सेंसरशिप सॉफ्टवेयर, इन्हें न ख़रीदें, अगर ख़रीदा है तो फेंक दें: लिथुआनिया सरकार
The Wire
लिथुआनिया सरकार द्वारा संचालित साइबर सुरक्षा निकाय ने कहा है कि इन चाइनीज़ मोबाइल फोन में ‘फ्री तिब्बत’, ‘लॉन्ग लिव ताइवान इंडिपेंडेंस’ या ‘डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ जैसे शब्दों को तत्काल पकड़ने और इन्हें सेंसर करने की क्षमता होती है.
विलनियस: यूरोपीय देश लिथुआनिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि लोगों को चाइनीज मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए और जिनके पास इस तरह के फोन हैं, वे उसे उठाकर फेंक दें.
लिथुआनिया सरकार ने दावा किया है कि उनकी जांच में पता चला है कि इस तरह की डिवाइसों में पहले ही सेंसरशिप की व्यवस्था बनाई गई होती है. मंत्रालय ने यह भी सलाह दी है कि लोग ‘शाओमी’ (Xiaomi) या ‘एमआई’ (Mi) जैसी चीनी कंपनियों के फोन को खरीदने से बचें.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, लिथुआनिया द्वारा संचालित साइबर सुरक्षा निकाय ने कहा है कि इन चाइनीज मोबाइल फोन में ‘फ्री तिब्बत’, ‘लॉन्ग लिव ताइवान इंडिपेंडेंस’ या ‘डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ जैसे शब्दों को तत्काल पकड़ने और इन्हें सेंसर करने की क्षमता होती है.
रक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शाओमी के एमआई 10टी 5जी (Xiaomi’s Mi 10T 5G) फोन में ऐसे सेंसर सॉफ्टवेयर को ‘यूरोपीय संघ क्षेत्र’ के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन इसे किसी भी समय चालू किया जा सकता है.