![चाइनीज कंपनी ने लॉन्च किया iPhone की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन, 10 हजार से भी कम में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/05/914983-hisense-u50.jpeg)
चाइनीज कंपनी ने लॉन्च किया iPhone की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन, 10 हजार से भी कम में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स
Zee News
अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन उसकी कीमत देखकर रुक जाते हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक सुझाव है. HiSense ने HiSense U50 नाम का एक स्मार्टफोन रिलीज किया है जो बिल्कुल iPhone की तरह दिखता है. आइए इस फोन के बारे में और जानते हैं...
नई दिल्ली. हर कोई अपने लिए अच्छे से अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहता है और ज्यादातर लोगों की अच्छे स्मार्टफोन्स की सूची में जो फोन सबसे ऊपर होता है, वह है एप्पल iPhone. एप्पल ने अपना ऐसा नाम बना लिया है कि लोग उनके iPhones के दीवाने हैं. iPhone में हर वो फीचर है जो आपके जीवन को सुखद बना सके लेकिन परेशानी केवल कीमत की है. iPhone अपने आप में एक ब्रांड है और एप्पल इन फोन्स को बहुत सस्ता नहीं बनाता. यही कारण है कि बहुत लोग iPhone नहीं खरीद पाते हैं. अब इन लोगों के लिए एक खुशखबरी है. चीन की फोन निर्माता कंपनी HiSense ने एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो बिल्कुल Apple के iPhone की तरह दिखता है. आइए देखें इस फोन में क्या खास है... चीन की फोन निर्माता कंपनी HiSense ने मेक्सिको के मार्केट में अपना अगला स्मार्टफोन, HiSense U50 लॉन्च कर दिया है. मुद्दे की बात यह है कि यह स्मार्टफोन बिल्कुल iPhone 12 की तरह दिखता है, अर्थात, इसकी डिजाइन बिल्कुल iPhone 12 से मिलती-जुलती बनाई गई है.More Related News