चाइना कम्युनिस्ट पार्टी की 100वी वर्षगांठ पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चेतावनी, ‘‘विदेशी ताकत’’ को चीन को नहीं करने देंगे परेशान
ABP News
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि ताइवान के मामले का समाधान करना और चीन के पूर्ण एकीकरण को साकार करना एक ऐतिहासिक लक्ष्य है और सीपीसी इसको लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार को सत्तारूढ़ ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ (सीपीसी) की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर देश की रक्षा के लिए एक मजबूत सेना बनाने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि चीन के लोग किसी भी विदेशी ताकत को ‘‘उन्हें धमकाने, उत्पीड़ित करने या अपने अधीन करने’’ की अनुमति कभी नहीं देंगे. ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित सामरोह को थ्येन आन मन चौक की बॉलकनी से संबोधित किया. यहां सीपीसी के संस्थापक माओ त्से तुंग की एक विशाल तस्वीर भी लगी थी. इस दौरान शी ने यह भी कहा कि ताइवान को चीन की मुख्य भूमि के साथ जोड़ना सत्ताधारी पार्टी का एक ऐतिहासिक लक्ष्य है.More Related News