चांद पर मानवयुक्त स्पेस मिशन भेजने में भारत को कितना समय लगेगा? ISRO के वैज्ञानिक ने बताया
AajTak
इसरो के अहमदाबाद स्थित अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के निदेशक नीलेश देसाई ने कहा कि हमने मिशन लॉन्च की तैयारी पूरी कर ली है. इसके साथ ही कहा कि हम चांद पर मानवयुक्त मिशन भेज सकते हैं, अमेरिका और रूस पहले ही इसे भेज चुके हैं, लेकिन भारत को इसके लिए करीब 20 साल लग सकते हैं.
ISRO एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी कर रहा है. चांद के बाद अब सूर्य फतह करने की बारी है. लिहाजा ISRO 2 सितंबर यानी कल आदित्य-L1 मिशन लॉन्च करेगा. आदित्य-L1 पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर सूर्य की ओर रहेगा, जो कि पृथ्वी-सूर्य की दूरी का लगभग 1 फीसदी है. सूर्य गैस का एक विशाल गोला है और आदित्य-एल1 सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करेगा. ये भी साफ कर दें कि आदित्य-एल1 न तो सूर्य पर उतरेगा और न ही सूर्य के करीब आएगा. इसरो के अहमदाबाद स्थित अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के निदेशक नीलेश देसाई ने कहा कि हमने मिशन लॉन्च की तैयारी पूरी कर ली है. सब कुछ सही रास्ते पर है. ऐसी कोई समस्या नहीं है, हमें सैटेलाइट लॉन्च करना है, हमने लॉन्च अथॉरिटी को मंजूरी दे दी है, इसका काउंटडाउन शुरू हो गया है.
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर की सफल लैंडिंग के कुछ ही दिनों बाद सूर्य मिशन को लेकर देसाई ने कहा कि इससे सौर गतिविधियों में वृद्धि होगी. जिसके कारण हम सूर्य की चमक और सूर्य के धब्बे, सूर्य के तूफान जैसी घटनाओं को देख पाएंगे और हम इन्हें क्रियाशील गतिविधियों में पकड़ पाएंगे. साथ ही कहा कि आदित्य-L1 के लॉन्च होने के बाद भी यह मुश्किल भरा काम होगा. ये सैटेलाइट 127 दिन और 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद हैलो ऑर्बिट में प्रवेश करेगा. इसलिए असली काम 127 दिन बाद ही शुरू होगा. वहां तक पहुंचने के बाद इसे (सैटेलाइट को) हेलो कक्षा में स्थापित करना एक बड़ी चुनौती है. इसमें 7 पेलोड हैं जो हमें अगले 5 वर्षों तक डाटा देगा.
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर शिव शक्ति लैंडिंग स्थल पर विक्रम लैंडर और रोवर कई खनिजों की तस्वीरें इसरो को भेज रहा है. इसे लेकर देसाई न कहा कि चंद्रमा पर जीवन के अस्तित्व की उम्मीद के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पास इस बात का सबूत नहीं है कि चंद्रमा पर कभी जीवन था. पिछले 52 वर्षों में कई मून मिशनों में भी ऐसा होने का कोई सबूत नहीं मिला है. हालांकि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या भविष्य में वहां जीवन संभव हो सकता है. जीवन के लिए कार्बन, पानी और अन्य तत्वों की जरूरत होती है. जैसे मंगल ग्रह पर हम मीथेन गैस का अध्ययन कर रहे थे. लेकिन हमारे चंद्रयान-1 मिशन को चंद्रमा खनिज मैपर द्वारा हाइड्रॉक्सिल अणु मिला था, जिसकी पुष्टि हमारे मिशन चंद्रयान-2 में हो गई थी. हमारा प्रयास यह देखना है कि क्या इस बार दक्षिणी ध्रुव पर कुछ नया है.
उन्होंने कहा कि चंद्रमा पर बहुत सारे क्रेटर और बोल्डर हैं, अगर इन क्रेटर के किनारे पर जमी हुई बर्फ है, तो हम भविष्य में पानी के प्रमाण देख सकते हैं. देसाई ने कहा कि हमें ऑक्सीजन के अंश मिल गए हैं. अगर हमें चांद पर हाइड्रोजन भी मिल जाए तो हाइड्रोजन और ऑक्सीजन मिलकर पानी के निर्माण का आधार बन सकते हैं. वहीं दूसरी ओर हम ऐसे प्रयोग करने की भी बात कर रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या हम चंद्रमा पर जीवन प्रत्यारोपित कर सकते हैं और क्या यह संभव है, क्यां वहां लोग जीवित रह सकेंगे, ये भी बड़ा सवाल है.
चंद्रमा पर सतह के तापमान में अंतर पर देसाई ने कहा कि हम चंद्रमा पर तब उतरे जब सूर्योदय हो रहा था, इसलिए सतह का तापमान सामान्य से अधिक गर्म है. इसलिए चांद की सबसे ऊपरी परत पृथ्वी की तरह ही 50 डिग्री सेल्सियस तक गर्म है. जब हमने सतह के अंदर जांच की, तो हमने पाया कि चंद्रमा की सतह के 10 सेंटीमीटर अंदर का तापमान -10 डिग्री सेल्सियस है. हमें भी यही उम्मीद थी. लेकिन हमें इसे अलग-अलग समय पर भी मापने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमने रोवर की आवाजाही के लिए 2-3 दिन गंवा दिए, इसलिए हमारे पास मौजूद 14 दिनों में से 11 दिन ही हैं. इन 11 दिनों में रोवर को 300-400 मीटर की गति पर ले जाया जाएगा, ताकि हमारे पास रोवर पेलोड से अधिक डाटा मिले, लैंडर पेलोड पहले से ही एकत्र हो रहा है. अगले 2-3 दिनों में हमें और भी काम बेहतर तरीके से करने हैं. हम प्रयोग दोहरा नहीं सकते, क्योंकि यह बहुत मददगार नहीं होंगे.
हम चांद पर मानवयुक्त मिशन भेज सकते हैं, अमेरिका और रूस पहले ही इसे भेज चुके हैं, लेकिन भारत को इसके लिए करीब 20 साल लग सकते हैं. क्योंकि हमें सिर्फ एक आदमी भेजने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि उसे जीवित वापस लाने की भी ज़रूरत है. इसके लिए हमें टेक्नोलॉजी में अपग्रेड की जरूरत है, अगर हमारे पास अच्छी तरह से परखी हुई तकनीक होगी. तभी हम यह कदम उठा सकते हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रचार की कमान सौंपी है. योगी ने केजरीवाल सरकार पर हिंदुत्व और विकास के मुद्दों पर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल को यमुना में डुबकी लगाने की चुनौती दी और ओखला में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया. बीजेपी पूर्वांचली वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने भी योगी के आरोपों का जवाब दिया और नए वादे किए. दिल्ली चुनाव में अब सिर्फ 13 दिन बचे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को हराने के लिए पूरा प्लान तैयार किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में चुनिंदा सीटों पर प्रचार कर रहे हैं जहां पूर्वांचली और उत्तराखंडी वोटरों की संख्या ज्यादा है. बीजेपी ने पूर्वांचली मतदाताओं को साधने के लिए यूपी-बिहार के करीब 100 नेताओं की फौज उतारी है. कांग्रेस ने भी अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. केजरीवाल अपने वोट बैंक को बचाने की कोशिश में लगे हैं.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस के जवानों को हटा दिया गया है. यह फैसला चुनाव आयोग के आदेश पर लिया गया है. केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन नियमों के अनुसार वे दूसरे राज्य की पुलिस से सुरक्षा नहीं ले सकते. इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने भी चिंता जताई थी. अब दिल्ली पुलिस पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी और पंजाब पुलिस से नियमित संपर्क में रहेगी.
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को Z प्लस की सुरक्षा मिली हुई है. वो दूसरे राज्य की सुरक्षा की नहीं ले सकते और न और न उनको दूसरे राज्य से सुरक्षा मिल सकती है. ये कानूनी तौर पर गलत है. अगर दूसरे राज्य के VVIP आते हैं और उनके साथ सुरक्षा होती है, तो वो भी 72 घंटे ही सिक्योरिटी रख सकते हैं.
बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अफवाहों पर बीजेपी नेता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था. बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार की तबीयत या उम्र के आधार पर उन्हें हटाने का कोई प्लान नहीं है.
तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. रंगारेड्डी जिले के मीरपेट में रहने वाले पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी (35) की हत्या की और उसकी लाश के टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबाल दिया. इसके साथ ही बॉडी पार्ट्स को जिल्लेलागुडा के चंदन झील इलाके में भी फेंका. यह अपराध राचकोंडा कमिश्नरेट के अंतर्गत मीरपेट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुआ.
दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था. आतिशी ने बीजेपी नेता के भतीजे मनीष बिधूड़ी और राजीव भाटी को तुरंत गिरफ्तार करने की भी मांग की है. इसी पर अब बीजेपी उम्मीदवार ने पटलवार करते हुए आरोपों को झूठा बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
रामेश्वरम का धनुषकोडी गांव भारत का अंतिम छोर है, जो भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र स्थलीय सीमा है. इसी जगह पर हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी के पानी का मिलन होता है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, विभीषण के कहने पर श्री राम ने अपने धनुष के एक सिरे से सेतु को तोड़ दिया था. इसलिए इस जगह का नाम धनुषकोडी रखा गया था. देखें पूरी खबर.
महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसा में 13 लोगों की मौत हो गई. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्रियों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. इस हादसे में नेपाली मूल की एक महिला की भी मौत हो गई. हादसे की आंखों-देखी बेटी ने बयां की. देखें.