चांदी की मछली घर में रखने के भी हैं बड़े फायदे, इस दिशा में रखने से कुछ ही दिन में हो जाएंगे मालामाल, जल्दी मिलेगी खुशखबरी
ABP News
वास्तु शास्त्र में घर परिवार में सकारात्मकता बनाए रखने और खुशहाली के लिए कई चीजों की जानकारी देता है.
वास्तु शास्त्र में घर परिवार में सकारात्मकता बनाए रखने और खुशहाली के लिए कई चीजों की जानकारी देता है. वास्तु में इन्हीं में से एक चीज के बारे में बताया गया है. चांदी की मछली. वास्तु और फेंगशुई दोनों में चांदी की मछली को शुभकारी और लाभदायक बताया गया है. बता दें कि चांदी की मछली का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है. वहीं चांदी को भी घर में रखने के हिसाब से शुभ माना गया है. ऐसे में घर में चांदी और पीतल की मछली को रखना लाभदायक माना जाता है.
वास्तु जानकारों का मानना है कि चांदी या पीतल की मछली को धन की दिशा दिखाने वाली माना जाता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जो लोग घर की एक निश्चित दिशा में चांदी की छोटी सी मछली रखते हैं, वहां धन की वर्षा होने लगती है. और रखने के कुछ दिन में ही घरवालों को खुशखबरियां मिलनी शुरू हो जाती हैं.