
चलन में प्रत्येक बैंकनोट में तीसरा नोट 500 का, जानिए किस साल कितने नोटों की हुई छपाई
ABP News
रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च, 2021 तक चलन में मौजूद कुल बैंक नोटों में 500 और 2,000 रुपये के नोटों का हिस्सा 85.7 प्रतिशत था.लन में मौजूद मुद्रा में नोट और सिक्के आते हैं. अभी रिजर्व बैंक 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2,000 रुपए के नोट जारी करता है.
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक की कल जारी वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्तमान में चलन में प्रत्येक बैंकनोट में तीसरा नोट 500 का है. मूल्य के हिसाब से चलन में मौजूद नोटों में 500 और 2,000 के नोटों का हिस्सा 85.7 प्रतिशत है. मात्रा के हिसाब से 31 मार्च, 2021 तक चलन में मौजूद नोटों में 500 रुपए के नोट का हिस्सा सबसे ज्यादा 31.1 प्रतिशत था. उसके बाद 10 रुपए के नोट का नंबर आता है. इसका हिस्सा 23.6 प्रतिशत था. जानिए आरबीआई ने 2019,2020 और 2021 में कितने मुल्य के 500 के नोट छापे-More Related News