चलते-चलते अचानक बंद हुआ Gmail, ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा #GmailDown, लोग ऐसे निकाल रहे गुस्सा
Zee News
Gmail मंगलवार को भारत के कुछ हिस्सों में बंद हो गया क्योंकि यूजर ईमेल भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे. ट्विटर पर #GmailDown टॉप ट्रेंड में रहा. लोगों ने ट्विटर पर गूगल को टैग करते हुए परेशानी बताई.
नई दिल्ली. जहां Email की बात हो, तो सबसे पहले Google की ईमेल सेवा Gmail का नाम आता है. इसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते हैं. कुछ समय पहले फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन हो गए थे. 6 घंटे डाउन रहने के बाद इसको ठीक किया गया. अब Gmail में यह परेशानी आ रही है. ट्विटर पर #GmailDown टॉप ट्रेंड में रहा. लोगों ने ट्विटर पर गूगल को टैग करते हुए परेशानी बताई.
Gmail मंगलवार को भारत के कुछ हिस्सों में बंद हो गया क्योंकि यूजर ईमेल भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे. डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 68 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने बताया कि वे वेबसाइट में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, 18 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन की सूचना दी और 14 प्रतिशत ने लॉगिन समस्या के बारे में बताया.