चलती CNG कार में लगी आग... 4 लोगों की मौत! जानलेवा बनती जा रही हैं ये गलतियां
AajTak
CNG Car Fire: बीते रविवार को मेरठ जिले में भी हुई. जहां सड़क पर चलती एक CNG कार में अचानक से आग लग गई और इससे पहले कि कार सवार बाहर निकल पाते आग ने कार को पूरी तरह से अपने जद में लिया और मौके पर ही यात्रियों की मौत हो गई. सीएनजी कारों को लेकर लोग कुछ लापरवाही कर रहे हैं जिनके चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं-
देश में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ती गर्मी के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. ख़ासकर CNG कारों में आग लगने के मामले तेजी से आ रहे हैं. ऐसी ही एक घटना बीते रविवार को मेरठ जिले में भी हुई. जहां सड़क पर चलती एक CNG कार में अचानक से आग लग गई और इससे पहले कि कार सवार बाहर निकल पाते आग ने कार को पूरी तरह से अपने जद में लिया और मौके पर ही यात्रियों की मौत हो गई.
क्या है मामला:
बीते कल मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में गाजियाबाद से हरिद्वार जा रही एक चलती कार में आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग इस कदर भड़की कि, कार में सवार यात्रियों को जान बचाने तक का मौका नहीं मिला और कार में सवार सभी यात्रियों की झुलसने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, ये एक CNG हैचबैक कार थी.
अपर पुलिस अधीक्षक मेरठ (रूरल एरिया) कमलेश बहादुर ने आज तक से बातचीत में बताया कि, ये हादसा बीते रविवार को रात में तकरीबन 9 बजे कांवड़ मार्ग पर हुआ. स्थानीय लोगों ने कार में आग लगने की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम बड़े ही मशक्कत से कार में लगी आग को बुझाया. लेकिन तब तक कार में सवार सभी चार यात्रियों की जलकर मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कैसे लगी आग:
ASP कमलेश बहादुर का कहना है कि, "फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. लेकिन प्रथम दृष्टया ये शॉर्ट सर्किट का मामला लग रहा है. उन्होनें ये कहा कि, ये एक पुरानी सीएनजी कार थी जिसमें संभवत: मैनुअली (आफ्टर मार्केट) CNG किट लगाया गया था. आग कार के इंजन सेक्शन में पहले लगी और उसके बाद आग ने पूरी कार को अपने ज़द में ले लिया."
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.