
चरणजीत चन्नी : 111 दिन तक चमकने के बाद डूबा सियासी सितारा
ABP News
पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री के रूप में चरण जीत सिंह चन्नी 111 दिन तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विवादों से घिरे रहे.चुनाव के दौरान यूपी दे भैये टिप्पणी के लिए भी चन्नी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा
पंजाब में कुछ दिनों पहले तक अमरिंदर सिंह सरकार में चरणजीत सिंह चन्नी केवल एक मंत्री थे. जब पार्टी ने चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया, तो वह दौड़ में शामिल स्वाभाविक दावेदारों की सूची तक में नहीं थे. लेकिन उन्होंने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री पद संभाला और चुनाव की घोषणा होने के पहले वह 111 दिन तक इस कुर्सी पर रहे.
इस दौरान चन्नी रियायतों के ऐलान, पूरे पेज के विज्ञापन और हॉकी खेल में शामिल होने के कारण चर्चा में रहे. अमरिंदर सिंह को सत्ता से बेदखल करने में अहम भूमिका निभाने वाले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही खुद को पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की मांग की, लेकिन कांग्रेस ने चन्नी को चुना.