चरणजीत चन्नी को चाबी, सिद्धू को कमान, जारी है पंजाब कांग्रेस में घमासान
ABP News
पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को अगला मुख्यमंत्री चुन लिए जाने के बाद भी कांग्रेस में गुटबाज़ी पर लगाम लगती नहीं दिखाई पड़ रही है. पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के एक ट्वीट ने एक नए विवाद को हवा दे दी है.
चंडीगढ़ः पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मची उथल-पुथल को खत्म करने के लिए भले ही कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को अगला मुख्यमंत्री चुन लिया लेकिन उसके बाद भी पंजाब कांग्रेस में गुटबाज़ी पर लगाम लगती नहीं दिख रही है. मुख्यमंत्री के तौर पर चन्नी के शपथ लेने से ठीक पहले पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के एक ट्वीट ने एक नए विवाद को हवा दे दी है. ये पूरा विवाद पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के एक बयान पर शुरु हुआ है. हरीश रावत ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी सीएम होंगे लेकिन अगला चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के चेहरे पर लड़ा जाएगा.
जाखड़ ने अपने ट्वीट में सीधा सवाल उठाया है नए सीएम के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ लेने से पहले ही हरीश रावत का बयान सोच में डालने वाला है. ये मुख्यमंत्री के अधिकार को कमज़ोर करने वाला बयान है. हालांकि जाखड़ का नाम सबसे पहले मुख्यमंत्री के तौर पर चल रहा था लेकिन बाद में उनका नाम रेस से बाहर हो गया. फिर, सुखजिंदर रंधावा के घर भी ढोल नगाड़े बजे लेकिन अंत में पद मिला चन्नी को. इन सबके बाद जो सवाल जाखड़ ने उठाए हैं वो पार्टी की मुसीबत बढ़ा सकते है.