![चमोली: कंद्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले अनिल बलूनी, मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर करने का किया आग्रह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/a57e3414193d6fc6d9ba3f3df972b6f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
चमोली: कंद्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले अनिल बलूनी, मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर करने का किया आग्रह
ABP News
बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर चमोली में मोबाइल कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी दी.
चमोली: आज राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने राज्य के लिए एक और पहल की है. बलूनी ने केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्र कर्णप्रयाग और गैरसैंण के विकास खंडों में मोबाइल कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी दी.
बलूनी ने मंत्री से आग्रह किया कि इन क्षेत्रों के विकास खंडों में मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने से लोगों को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. खासकर ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों को दिक्कतें होती हैं. अनिल बलूनी ने गैरसैण और कर्णप्रयाग विकासखंड के गांव में मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर करने का आग्रह किया.
More Related News