
चमगादड़ से नहीं, इस जानवर से फैला कोरोना वायरस- चीन की रिसर्च ने किया दावा
Zee News
covid 19: कोरोना वायरस को लेकर नई रिसर्च सामने आई है. चीन की इस रिसर्च के अनुसार कोरोना वायरस चमगादड़ नहीं बल्कि कुक्तों से फैला है.
नई दिल्ली: चीन ने तीन साल बाद cdc की एक रिसर्च को सार्वजनिक किया लेकिन डाटा का एनालिसिस शेयर नहीं किया. और डाटा कुछ वक्त में ही cdc की साइट से हटा दिया गया. चीन की रिसर्च के मुताबिक चमगादड़ नहीं, बल्कि कुत्तों से कोरोना वायरस फैला है. इन कुत्तों को चीन के वुहान में एक सीफूड बाजार में अवैध रूप से बेचा जा रहा था.
WHO ने लगाया आरोप WHO ने चीन पर डाटा छिपाने, देर से शेयर करने और पूरी तरह पब्लिक ना करने के आरोप लगाए हैं. हालांकि who के मुताबिक कुछ वैज्ञानिकों ने डाटा download कर लिया है और उसे स्टडी किया जा रहा है.
More Related News