
चमकती Skin के लिए इस 1 चीज का उपयोग करती हैं Actress Kiara Advani, जानिए उनका ब्यूटी सीक्रेट
Zee News
tomato face pack: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बताया था कि वह चेहरे के निखार के लिए कोई महंगा ब्यूटी प्रोडकट न लगाकर, सभी घरों में मौजूद एक आम सी चीज लगाती हैं.
tomato face pack: बॉलीवुड की उभरतीं अदाकारा कियारा आडवाणी हालिया रिलीज अपनी फिल्म शेरशाह को लेकर चर्चा में हैं. एक्टिंग के अलावा, फैंस उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. बात चाहे फिल्म एमएस धोनी हो या कबीर सिंह की, कियारा के मासूम चेहरे और शानदार एक्टिंग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 27 वर्षीय एक्ट्रेस कियारा ने अपनी खूबसूरती के राज खोले हैं. चेहरे पर क्या लगाती हैं कियारा आडवानी (Actress Kiara Advani's beauty secret) एक मैग्जीन को दिये इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने बताया था कि वह अपने चेहरे पर लाल टमाटर के पेस्ट का इस्तेमाल करती हैं. साथ ही उन्होंने दूसरों को भी इसके इस्तेमाल की सलाह दी थी.More Related News