चन्नी को चुनाव तक सीएम बनाने पर विपक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना- सिर्फ 3 महीनों के लिए सीएम बनाकर दलितों का किया अपमान
ABP News
चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का कमान देने के बाद विवाद विपक्ष ने कांग्रेस पर हमला बोला है. विपक्षी नेताओं ने कहा कि चन्नी को सिर्फ 3 महीने के लिए मुख्यमंत्री बना कर कांग्रेस ने दलितों का अपमान किया है.
चंडीगढ़ः चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि यह पहली बार हुआ है कि पंजाब में एक दलित मुख्यमंत्री ने शपथ ली है लेकिन इस सबके बीच प्रभारी हरीश रावत के बयान से विपक्ष को एक मौका जरूर मिल गया. हरीश रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के चेहरे पर लड़ा जाएगा. ऐसे में अब विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है की तो फिर चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया ही क्यों गया और चन्नी को सिर्फ 3 महीने के लिए मुख्यमंत्री बना कर कांग्रेस ने दलितों का अपमान किया है.
अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चन्नी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सवाल उठाते हुए और हमला करते हुए कहा कहा कि कांग्रेस एक तरह से दलितों के ऊपर एहसान दिखाकर वोट हासिल करने की कोशिश में लगी है. 3 महीने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया और साफ कर दिया कि उसके बाद चुनावों में जाने के लिए चेहरा नवजोत सिंह सिद्धू का होगा यानी कि चन्नी के चेहरे को कांग्रेस खुद भी भरोसेमंद नहीं मानती.