!['चचाजान' पर भड़की AIMIM, कहा- मुजफ्फनगर दंगे के वक्त कहां छिपे थे राकेश टिकैत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/1cb7e3410652b89588eecd9ba8685787_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
'चचाजान' पर भड़की AIMIM, कहा- मुजफ्फनगर दंगे के वक्त कहां छिपे थे राकेश टिकैत?
ABP News
UP Elections: राकेश टिकैत ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP का चचा जान यूपी आ गया है. उधर टिकैत के बयान पर AIMIM भी नाराज़ है.
UP Assembly Election 2022: यूपी में 'अब्बाजान' के बाद अब 'चचाजान' की एंट्री हो गई है. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP का चचा जान यूपी आ गया है. यहां के किसानों को बर्बाद करेगा. उधर टिकैत के बयान पर एआईएमआईएम (AIMIM) भी नाराज़ है. एआईएमआईएम ने आरोप लगाया है कि टिकैत ने बीजेपी को जिताने का काम किया है.
राकेश टिकैत के चचा जान वाले बयान पर एआईएमआईएम प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि आप कितने बड़े सेकुलर हैं ये मुझसे और मेरे लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता. 2017 का जो चुनाव था और 2019 का इसमें आप बीजेपी को जिता रहे थे और उनके लिए काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के कंधे में बैठकर अपनी राजनीतिक दूरी तय कर रहे हैं. जब मुजफ्फनगर में दंगे हुए थे तो आप कहां छिपे थे. यकीन से कह रहा हूं 2022 में तय हो जाएगा राकेश टिकैत बीजेपी के बल्ले से खेल रहे हैं.