
चक्रवात Tauktae: जलभराव में कैसे रखें अपनी कार का ख़्याल
NDTV India
यदि आप चक्रवात तौक्ते से प्रभावित हुए क्षेत्रों में से किसी एक में रहते हैं, तो संभव है कि जलभराव के कारण आपकी कार को हानि पहुंची हो. यदि ऐसा है, तो 5 अहम चीजें हैं जो आपको जाननी चाहिए.
केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, दमन और दीव और गुजरात से गुजरने वाले गंभीर चक्रवाती तूफान तौक्ते ने कई क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद और अचानक बाढ़ ला दी है. मुंबई में तो 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. यदि आप इनमें से किसी एक क्षेत्र में रहते हैं और आपको जलभराव का सामना करना पड़ा है, तो हो सकता है कि आपकी कार को चक्रवात से हानि पहुंची हो. यदि ऐसा है, तो 5 अहम चीजें हैं आपको जाननी चाहिए.More Related News