
चक्रवात यास: पीएम मोदी ने ओडिशा और बंगाल में समीक्षा के बाद किया मुआवजे का एलान
ABP News
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी ने मुआवजे का एलान किया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने मुआवजे की घोषणा की. पीएम मोदी दिल्ली से रवाना होने के बाद पहले भुवनेश्वर गए, यहां उन्होंने समीक्षा बैठक की. बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इसके बाद प्रधानमंत्री बालासोर और भद्रक के प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के लिए निकल गए. यहां से पश्चिम बंगाल आए और समीक्षा बैठक की. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हिंगलगंज और सागर में समीक्षा बैठक करने के बाद, मैं कलाईकुंडा में पीएम मोदी से मिली और उन्हें पश्चिम बंगाल में चक्रवात के बाद की स्थिति से अवगत कराया. मैंने उन्हों नुकसान पर रिपोर्ट सौंपी. अब मैं नुकसान का जायजा लेने दीघा जा रही हू.More Related News