![चक्रवात ‘यास’ के कल सुबह धमरा बंदरगाह के पास दस्तक देने की आशंका | बंगाल और ओडिशा में कैसी है तैयारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/c2ad48160bfa7826cf8491c0bfdc1232_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
चक्रवात ‘यास’ के कल सुबह धमरा बंदरगाह के पास दस्तक देने की आशंका | बंगाल और ओडिशा में कैसी है तैयारी?
ABP News
मौसम विभाग के मुताबिक, ‘यास’ के आज शाम तक बहुत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की और चांदबाली में सबसे ज्यादा नुकसान की आशंका है.
भुवनेश्वर/ कोलकाता: चक्रवाती तूफान ‘यास’ के बुधवार सुबह ओडिशा के भद्रक जिले के धमरा बंदरगाह के पास दस्तक देने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि ‘यास’ के मंगलवार शाम तक बहुत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की और चांदबाली में सबसे ज्यादा नुकसान की आशंका है. उन्होंने कहा कि चक्रवात के दस्तक देने के छह घंटे पहले और बाद तक इसका गंभीर असर देखने को मिलेगा. चक्रवात यास के चलते कई जगहों पर तेज हवाएं चल रही है और बारिश हो रही है. 1. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गृह राज्य मंत्री डी एस मिश्रा को राज्य के उत्तरी हिस्से में हालात की निगरानी करने के लिए बालासोर भेजा है. तटवर्ती जिलों में लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम तेजी से हो रहा है और दोपहर तक 50,000 लोग सुरक्षित शिविरों में चले गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि ‘यास’ के तट तक पहुंचने के बहुत पहले ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.More Related News