
चक्रवात यास आज ओडिशा तट पर धामरा और बालासोर के बीच देगा दस्तक, कोलकाता एयरपोर्ट रहेगा बंद
NDTV India
यास 185 किमी. प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ उत्तर ओडिशा तट से सुबह 5.30 से 11.30 बजे के बीच टकरा सकता है. इसके बाद यह वहां के इलाकों को प्रभावित कर सकता है.
चक्रवात यास (Cyclone Yaas) आज ओडिशा (Odisha) तट पर धामरा बंदरगाह और बालासोर के बीच 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है. इसके बंगाल (West Bengal) से भी गुजरने की उम्मीद है. दोनों राज्य हाई अलर्ट पर हैं. चक्रवात की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है. कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट से 26 मई की सुबह 8.30 बजे से शाम 7.45 बजे तक सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी.More Related News