
चक्रवात तौकते : महाराष्ट्र, गुजरात और केरल में रेड अलर्ट, NDRF की टीमें रवाना
ABP News
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को चक्रवात तौकते को लेकर बड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लक्षद्वीप क्षेत्र में एक दबाव बन गया है, जो अगले 24 घंटों के दौरान एक चक्रवात में बदल जाएगा और गुजरात तट की ओर बढ़ जाएगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को चक्रवात तौकते को लेकर बड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लक्षद्वीप क्षेत्र में एक दबाव बन गया है, जो अगले 24 घंटों के दौरान एक चक्रवात में बदल जाएगा और गुजरात तट की ओर बढ़ जाएगा. आईएमडी ने अरब सागर और लक्षद्वीप के ऊपर बने चक्रवात तौकते के तेज होने के मद्देनजर महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. चक्रवात शनिवार सुबह तक उसी क्षेत्र पर केंद्रित होगा और अगले दिन और तेज हो जाएगा. चक्रवात के मद्देनजर NDRF की टीमें रवाना कर दी गईं हैं. अगले 12 घंटों में यह चक्रवाती तूफान तेज हो सकता है और बाद के 24 घंटों में यह और तेज हो सकता है. उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ 18 मई की सुबह तक यह चक्रवात गुजरात तट के पास पहुंच सकता है.More Related News