
चक्रवात तूफान 'यास' से क्या-क्या नुकसान होने की संभावनाएं, जानिए- पूरी डिटेल्स
ABP News
यास तूफान के अलर्ट मिलते ही 19 मई से ही सभी जहाज, एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स को अलर्ट कर दिया गया था. हालांकि, 24 मई से ही यास ने एक तूफान की शक्ल ली, लेकिन उससे पहले ही ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार राज्यों में सभी सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए थे.
कोलकाता/भुवनेश्वर: चक्रवात यास अब भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है. इसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. इसकी तीव्रता और अधिक हो सकती है. चक्रवात के दौरान हवा की रफ्तार 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने और इसके बढ़कर 185 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंचने की संभावना है. तूफान 'यास' से क्या-क्या नुकसान होने की संभावनाएंचक्रवात यास का संभावित लैंडफॉल आज सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच बालासोर के पास पारादीप और सागर द्वीप के बीच होगा. इससे बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है. पेड़ उखड़ सकते हैं, बिजली के खंभे उखड़ सकते हैं. कच्चे मकानों को खतरा है. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया कि चक्रवात के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है.More Related News