चक्रवात ताउते से मुंबई का हुआ बुरा हाल, मनीष पॉल ने मजाकिया अंदाज में किया लोगों को सतर्क
ABP News
बॉलीवुड एक्टर मनीष पॉल अपनी कॉमे़डी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने अलग अंदाज में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह चक्रवाती तूफान ताउते से लोगों को सतर्क कर रहे हैं.
एक्टर मनीष पॉल ने मंगलवार को बॉलीवुड के एक पुराने गाने का सहारा लिया और कहा कि चक्रवात ताउते से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए. इंस्टाग्राम पर दो फोटो का एक कोलाज में, मनीष ने चक्रवात के दो अलग अलग स्वरूपों को परिभाषित किया है. अभिनेता ने अपनी बात मनवाने के लिए 1996 की फिल्म 'पापा कहते हैं' से उदित नारायण के गाने 'घर से निकलते ही' की कुछ पंक्तियां एड की है. उन्होंने पहली तस्वीर के साथ लिखा, जिसमें उनके बाल सेट है 'घर से निकलते ही, और दूसरी फोटो में लिखा जिसमें उनके बाल बिखरे हुए है 'कुछ दूर चलते ही'. साथ ही कैप्शन में उन्होंने 'हा हा हा हा' रिएक्ट किया. मनीष पॉल का ये अंदाज फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. यूं तो ये कोई पहली बार नहीं है जब मनीष ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई है. इससे पहले भी फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं.More Related News