
चक्रवात ताउते: नौसेना ने तूफान में फंसे बजरों में मौजूद 314 लोगों को बचाया लेकिन अब भी 93 लापता
ABP News
नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य बजरा ‘गल कन्स्ट्रक्टर’ बहकर कोलाबा पॉइंट के उत्तर में 48 समुद्री मील दूर चला गया, इसमें 137 लोग सवार थे. एक आपातकालीन ‘टोही’ पोत' वाटर लिली', दो सहायक पोत और सीजीएस सम्राट को क्षेत्र में मदद तथा चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए भेजा गया है.
चक्रवाती तूफान ताउते की चपेट में आए पांच जहाज से फंसे कर्मचारियों को बचाने के लिए नौसेना, कोस्टगार्ड और ओएनजीसी दिन-रात जुटे हैं. मुंबई के करीब बार्ज-305 से अब तक 180 क्रू-मेम्बर्स को तो बचा लिया गया है, लेकिन 93 लोग अभी भी लापता हैं. इसके अलावा गल-कंस्ट्रेक्टर से 137 क्रू-सदस्यों को तो बचा लिया गया, लेकिन गुजरात से सटे समंदर में अभी भी तीन जहाज फंसे हैं. हालांकि, खबर मिलने तक इन तीनों जहाज पर मौजूद सभी क्रू-सदस्य सुरक्षित हैं. नौसेना के अधिकारी ने कहा कि 707 कर्मियों को ले जा रहे तीन बजरे और एक ऑयल रिग सोमवार समुद्र में फंस गया था. इनमें 273 लोगों को ले जा रहा 'पी305' बजरा, 137 कर्मियों को ले जा रहा 'गल कंस्ट्रक्टर' और एसएस-3 बजरा शामिल है, जिसमें 196 कर्मी मौजूद थे. साथ ही 'सागर भूषण' ऑयल रिग भी समुद्र में फंस गया था, जिसमें 101 कर्मी मौजूद थे.More Related News