
चक्रवात ‘ताउते’ के कहर से ऐसे बचाएं अपनी कार, जानें ये जरूरी टिप्स
ABP News
एक भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान वाहनों को होता है क्योंकि पेड़ या दीवारें उन पर गिरती हैं. ऐसे समय में आपकी कार को नुकसान से बचने के लिए कुछ टिप्स बहुत काम आ सकते हैं.
नई दिल्ली: चक्रवात ‘ताउते’ विनाश के निशान छोड़ रहा है. यह बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा रहा है. एक भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान वाहनों को होता है क्योंकि पेड़ या दीवारें उन पर गिरती हैं. ऐसे समय में आपकी कार को नुकसान से बचाने के लिए यहां कुछ सरल उपाय बताए गए हैं. अपनी कार की पार्किंग बदलें सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपनी कार की पार्किंग को तुरंत बदल दें यदि वह किसी पेड़ के नीचे या ऐसी दीवार के पास खड़ी है जो पुरानी हो सकती है और गिर सकती है. पेड़ आपकी कार के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं और यदि संभव हो तो पार्किंग को कवर करने का प्रयास करें या कोशिश करें और जहां पेड़ न हों वहां पार्क करें.More Related News