
चक्रवात ताउते की चपेट में आकर डूबे बार्ज पी305 में मौजूद 66 लोगों की मौत, 196 कर्मचारियों को बचाया गया
ABP News
मुंबई के समुद्री तट से लगभग 65 किलोमीटर दूर (35 नॉटिकल माइल) पर ONGC के लिए काम कर रहे AFCONS के कर्मचारियों को रहने के लिए तैनात बार्ज PAPAA 305 यानी P-305 चक्रवाती तूफान ताउते की चपेट में आ गया था.
मुंबई: अरब सागर में बार्ज पी-305 के डूबने पर मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. 9 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. वहीं 196 लोगों को बचा लिया गया है. बता दें कि मुंबई के समुद्री तट से लगभग 65 किलोमीटर दूर (35 नॉटिकल माइल) पर ONGC के लिए काम कर रहे AFCONS के कर्मचारियों को रहने के लिए तैनात बार्ज P-305 चक्रवाती तूफान ताउते की चपेट में आ गया था. इस घटना को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. शिवसेना ने शनिवार को तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) को इस सप्ताह के शुरू में चक्रवात ताउते के बीच मुंबई तट पर बार्ज के डूबने से कई कर्मियों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया और पूछा कि क्या पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान त्रासदी की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देंगे.More Related News