
चक्रवात टोकटे पहुँचा कर्नाटक, जानिए अब तक की 10 अहम बातें
BBC
यह चक्रवात ऐसे समय में आया है जब भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है.
अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफ़ान टोकटे रविवार को और भयंकर रूप ले सकता है. आशंका जताई जा रही है कि यह चक्रवाती तूफ़ान अभी और गति पकड़ेगा जिसके कारण सोमवार को 160 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज़ हवाएं चल सकती हैं. चक्रवाती तूफ़ान टोकटे के कारण कई प्रभावित इलाक़ों में तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई. द हिन्दू अख़बार के अनुसार केरल के एर्नाकुलम और कोझिकोड ज़िले में तूफ़ान के प्रभाव के कारण दो लोगों की मौत भी हो गई. वहीं क़रीब दो हज़ार से अधिक लोग अपना घर छोड़कर राहत-शिविरों में रहने को मजबूर हैं. इन लोगों के लिए 71 राहत शिविरों की व्यवस्था की गई है. राज्य में शनिवार को औसतन 145.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. राज्य के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के आधार पर कहा है कि इस चक्रवाती तूफ़ान से बिजली आपूर्ति-सुविधा और कृषि क्षेत्र को भारी नुक़सान पहुंचा है.More Related News