चक्रवाती तूफान Tauktae तो चला गया लेकिन पीछे छोड़ गया तबाही का मंजर
NDTV India
मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि 130 साल में पहली बार मुंबई में इतनी तेज हवाएं चली हैं. अब सवाल मौसम विभाग की तैयारियों को लेकर भी उठ रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि तूफान के दिन मौसम विभाग का राडार काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से मौसम विभाग ने पहले ऑरेंज और बाद में रेड अलर्ट दिया.
चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) का असर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार के बाद मंगलवार के दिन भी देखने मिला. अरब सागर में बहे बार्ज (Barge/बड़ी नौका) P305 से लोगों को बचाने का काम भी दिन भर जारी रहा. सोमवार दोपहर मुंबई के करीब अरब सागर में जब चक्रवाती तूफान ताउते गुज़र रहा था, तो इसका असर अरब सागर में मौजूद दो बार्ज पर पड़ा जिसमें कुल 410 लोग थे. बार्ज P305 मुंबई हाई में फंस गया था जिसमें करीब 273 लोग सवार थे. इसे बचाने के लिए आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को भेजा गया, लेकिन समुद्र में आए तूफान के कारण बार्ज P305 डूब गया. मंगलवार शाम तक नौसेना ने कुल 180 लोगों को बचा लिया था जिसमें जहाज़ में कुक का काम करने वाले रविन्द्र सिंह भी शामिल हैं.More Related News