MoreBack to News Headlines

चक्रवाती तूफान यास से समुद्र में 4 फीट ऊंची लहरे उठने का खतरा, बंगाल-ओडिशा में देगा दस्तक
NDTV India
चक्रवाती तूफान यास की वजह से तटीय इलाकों के पास सड़कें, रेल यातायात के साथ-साथ एयर ट्रैफिक और पोर्ट और शिपिंग ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित होगा.हमने सभी मछुआरों को चेतावनी दी है कि वह समुद्र में ना जाएं.
चक्रवाती तूफान यास (Cyclonic Storm) 26 मई की सुबह भारतीय तट से टकराएगा.टकराने के दौरान साइक्लोन यास (cyclonic storm) की रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अंदेशा है. यह 26 मई की सुबह ओडिशा के पारादीप और सागर आयरलैंड के बीच बालासोर के आसपास भारतीय तट को पास करेगा. इस चक्रवाती तूफान के दौरान समुद्र की लहरें 2 से 4 मीटर तक ऊंची रह सकती हैं. इससे सबसे ज्यादा नुकसान तटीय इलाकों (West Bengal Coastal Areas) में कच्चे घरों, एस्बेस्टस के घरों के साथ-साथ टेलीफोन और बिजली के खंभे पर होने की आशंका है. इसकी वजह से तटीय इलाकों के पास सड़कें, रेल यातायात के साथ-साथ एयर ट्रैफिक और पोर्ट और शिपिंग ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित होगा.हमने सभी मछुआरों को चेतावनी दी है कि वह समुद्र में ना जाएं. हमने कोस्टल शिपिंग हाई सी में चलने वाले जहाजों और अंतरराष्ट्रीय पोतों के लिए भी अलग-अलग चेतावनी जारी की है.More Related News