
चक्रवाती तूफान ताउते के बीच नोरा फतेही के फैन ने किया 'हाय गर्मी', वायरल हो रहा है वीडियो
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. अब उनके फैन ने एक नया वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है क्योंकि इसमें नोरा का फैन 'हाय गर्मी' पर डांस करता नजर आ रहा है.
देशभर में कोरोना के मामलों की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में मुंबई चक्रवाती तूफान ताउते ने भी दस्तक दी. तूफान के बाद मुंबई में कई जगह पानी भर गया. कई लोग इस तूफान से परेशान हो गए और शहर का भी काफी नुकसान हुआ. ऐसे में कुछ लोगों ने इस पानी में मस्ती भी की. अब एक वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से संबंधित तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नोरा फतेही के फैन को देखा जा सकता है और वह नोरा के सुपरहिट गाने 'हाय गर्मी' का स्टेप करते हुए नजर आ रहा है. नोरा के गाने का ये वीडियो कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए रेमो ने लिखा, 'ये क्रेजी है.'More Related News