
चक्रवाती तूफान 'ताउते' का असर, दिल्ली में मई में रिकॉर्डतोड़ बारिश, 45 साल के बाद इतने बरसे बादल
ABP News
चक्रवाती तूफान का असर राजधानी दिल्ली पर भी पड़ा है. बारिश ने 45 साल पहले दर्ज किया गया रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. दिल्ली-एनसीआर में कल से लगातार बारिश हो रही है.
नई दिल्ली: ताउते तूफान ने पश्चिमी राज्यों में तबाही मचाई है. इस तूफान का असर उत्तरी राज्यों तक में देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में कल से लगातार रुक-रुककर बारिश जारी है. दिल्ली में बुधवार सुबह से रात तक 60 मिलीमीटर बारिश हुई, जो मई के महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है. इससे पहले 24 मई 1976 को एक दिन में इतनी बारिश हुई थी. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मई के महीने में 1951 से अब तक का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक दिल्ली का मौसम ऐसा इसी तरह बना रहेगा. दिल्ली का मौसम बदला तो वहीं दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून के विरोध में बैठे किसानों के टेंटों को नुकसान हो रहा है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों को अचानक आई बारिश की मार झेलनी पड़ रही है. हालांकि बारिश अभी जारी है व आने वाले समय ने भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है. इसी के मद्देनजर किसानों ने स्थिति को संभालने की कोशिश कर दी है.More Related News