
चंद्र ग्रहण के बाद 28 मई को वृश्चिक राशि को छोड़कर चंद्रमा धनु राशि में प्रवेश करेगा, इस दिन का जानें, राहु काल और दिशा शूल
ABP News
Aaj Ka Panchang : चंद्र ग्रहण के बाद चंद्रमा अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहा है. वृश्चिक राशि को छोड़कर चंद्रमा अब धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं.
पंचांग के अनुसार 28 मई, शुक्रवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन नक्षत्र मूल है और चंद्रमा धनु राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं इस दिन के ग्रह, नक्षत्र और शुभ मुहूर्त के बारे में- Panchang 28 May 2021, Aaj Ka Panchang : चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पीड़ित हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन और मां का कारक माना गया है. कभी कभी ऐसा देखा गया कि चंद्र ग्रहण के दौरान मानसिक तनाव, अज्ञात भय और सिर में दर्द की शिकायत हो जाती है. चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक है. इसलिए चंद्रमा का प्रभाव मनुष्य पर अधिक होता है. पंचांग के अनुसार बीते 26 मई, बुधवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा था. भारत के लिए ये चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण था. इसलिए इसका प्रभाव भारत पर कम देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. जन्म कुंडली में मौजूद चंद्रमा, राहु और केतु की स्थिति पर शुभ-अशुभ फलों की गणना की जाती है.More Related News