चंद्रशेखर राव की शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात का क्या है राष्ट्रपति चुनाव के गणित से कनेक्शन?
ABP News
तेलंगाना के सीएम केसीआर ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि इस मुलाकात में राष्ट्रपति पद के चुनाव पर भी चर्चा हुई है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) देश में एक ऐसा राजनीतिक मोर्चा बनाने की जुगत में लगे हुए हैं, जिसमें न तो कांग्रेस है और ना ही बीजेपी. इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने मुंबई में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. केंद्र की मोदी सरकार तो राव के निशाने पर थी. वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव रणनीति पर भी चर्चा हुई है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि क्षेत्रीय दलों की इन मुलाकातों के पीछे राष्ट्रपति चुनाव का गणित भी छुपा एजेंडा है, जिसपर भी अंदर खाने चर्चा हो रही है.
रविवार को एक दिवसीय मुम्बई दौरे पर पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. इस दौरान टीआरएस का एक प्रतिनिधिमंडल भी चंद्रशेखर राव के साथ मौजूद था. दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच में करीब 2 घंटे बातचीत हुई. इसमें राष्ट्रीय राजनीति से लेकर, राज्यों के हितों की रक्षा पर मिलकर रणनीति बनाने, गैर BJP राज्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल जैसे मुद्दों के साथ 2024 मे गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्चे के साथ मोदी के रथ को रोकने की रणनीति पर चर्चा हुई है.