
चंद्रग्रहण लगा, 580 साल में सबसे लंबी अवधि का ग्रहण
BBC
यह तकनीकी रूप से पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं है, इसे उपछाया ग्रहण कहा जाता है. क्यों कहा जा रहा है इसे अलग?
शुक्रवार को एक आंशिक चंद्रग्रहण लगनेवाला है जिसे दुनिया में 580 सालों में सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण कहा जा रहा है.
नासा के मुताबिक़, ये आंशिक चंद्र ग्रहण 18 और 19 नवंबर की दरमियानी रात होगा, जब चंद्रमा कुछ घंटों के लिए पृथ्वी की छाया में ढक जाएगा. ये आपके टाइमज़ोन पर निर्भर करता है कि ये वहां किस वक़्त होगा.
भारत में आंशिक चंद्रग्रहण की शुरुआत 19 नवंबर, शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 48 मिनट से होगी और ये 4 बजकर 17 मिनट तक दिखाई देगा. ये मौका 580 साल बाद आया है.
अमेरिका की बात करें तो ये नज़ारा ईस्टर्न ग्रीनलैंड को छोड़कर पूरे उत्तरी अमेरिका से दिखेगा. ये दक्षिणी अमेरिका के कुछ हिस्सों और रूस से भी दिखाई देगा.
हालांकि यह तकनीकी रूप से पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं है, इसे उपछाया ग्रहण कहा जाता है.