
चंदौली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों को लगी गोली
ABP News
यूपी के चंदौली में पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए. इस दौरान पुलिस के हत्थे चार बदमाश चढ़ गये. जवाबी फायरिंग में ये बदमाश घायल हो गये थे.
Encounter in Chandauli: चंदौली में देर रात पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर की कार्रवाई की. इस दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ चंदौली के अलग अलग थानों में एनकाउंटर हुआ. चार शातिर बदमाश गिरफ्तार किये गये. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गये, इनके ऊपर कई थानों में इनाम घोषित था. इनमें से दो बदमाशों पर पच्चीस पच्चीस हजार, और एक अभियुक्त के ऊपर 20,000 का इनाम घोषित था. इन अभियुक्तों के खिलाफ लगभग तीन दर्जन लूट के मुकदमें दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध पिस्टल, एक अदद तमंचा व 1,95,000 नगद बरामद किया गया है. अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़More Related News