चंदौली: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहृत डॉक्टर को छुड़ाया, बदमाशों से 40 लाख रुपये बरामद, फायरिंग में एक घायल
ABP News
चंदौली में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहृत डॉक्टर को सकुशल छुड़ा लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 40 लाश रुपये कैश भी बरामद कर लिया है.
चंदौली. यूपी के चंदौली जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही अपहृत डॉक्टरों को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया है. एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से 40 लाख रुपये भी बरामद कर लिए. गौरतलब है कि मंगलवार को बलुवा थाने क्षेत्र के फूलपुर इलाके से एक होम्योपैथिक डॉक्टर का अपहरण हुआ था. बदमाशों ने डॉक्टर के परिजनों से 70 लाख रुपये की मांग की थी. परिजनों ने बदमाशों को 40 लाख रुपये दे भी दिये थे. उधर, पुलिस भी बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार एक्टिव रही. एसपी ने खुद मोर्चा संभालते हुए 4 टीमें बनाई. अथक प्रयास और सर्विलांस के जरिये पुलिस इनके पास तक पहुंच सकी.More Related News