चंदौली घटना पर बोले अखिलेश- जाति देखकर वारदात हुई... केशव का जवाब- बौखला गए हैं...
AajTak
चंदौली में पुलिस दबिश के दौरान एक लड़की की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने जाति के आधार पर घटना की है. इसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश बौखला गए हैं.
उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक लड़की की मौत के बाद हंगामा बरपा है. घर वालों ने पुलिस पर मारने का आरोप लगाया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट के कोई सबूत नहीं मिले. हालांकि, सबूत आत्महत्या के भी नहीं मिले हैं. चार डॉक्टरों की टीम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटी निशा के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं मिले.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, निशा से शरीर पर सिर्फ दो निशान मिले है. एक गले में खरोंच का है, दूसरा जबड़े पर मामूली चोट का. घर वालों के आरोप पर थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया. कई पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. पूरे मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है. वहीं मामले में सियासत शुरू हो गई है.
अखिलेश और केशव में जुबानी जंग
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आरोप है कि पुलिस ने जाति के आधार पर घटना की है. योगी सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'जो चंदौली के इंस्पेक्टर और पुलिस के लोग हैं, उन्होंने जानबूझकर घटना की है, अगर बहन की जान गई है तो आरोपी पुलिस वालों पर 302 में मुकदमा दर्ज होना चाहिए.'
वहीं चंदौली की घटना पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दुख जताया और कहा कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच हो रही है, अगर इस मामले में पुलिस दोषी होगी तो उस पर भी कार्रवाई होगी. अखिलेश यादव के द्वारा यूपी की पुलिस पर आरोप लगाए जाने पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं.
निशा की मौत, गुंजा की बिगड़ी तबीयत
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.