![चंदौली के सैदपुर गांव में सिलेंडर फटने से 6 लोग घायल, एक ही परिवार के पांच लोग शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/19/8132b0a16472a44815cfe24ee172294c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
चंदौली के सैदपुर गांव में सिलेंडर फटने से 6 लोग घायल, एक ही परिवार के पांच लोग शामिल
ABP News
चंदौली में चकिया कोतवाली के सैदपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सिलेंडर फटने से कुल 6 लोग और एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों का चकिया के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
चंदौली में चकिया कोतवाली के सैदपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सिलेंडर फटने से कुल 6 लोग और एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों का चकिया के जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. दरअसल, सुरेश पाल अपने बच्चों के साथ सैदपुर बाजार में किराए पर रहते हैं. ये सैदुपर बाजार में ठेले पर बर्गर, ममोज आदि की दुकान लगाते हैं. प्रतिदिन की तरह आज भी सभी सामान बनाने की तैयारी कर रहे थे. ममोज बनाते समय एकाएक सिलेंडर फटने से सुरेश पाल उनके बेटे पुष्पेंद्र पाल, बहु प्रियंका पाल और प्रियंका के दो बच्चे अनन्या और गौरी सिलेंडर फटने से घायल हो गए. वहीं, एक व्यक्ति जो स्थानीय था वो भी इस घटना में घायल हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में इलाज के लिए लाया गया. इलाज के दौरान बच्चों की तबियत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्हें चंदौली के जिला अस्पताल बर्न वार्ड में रेफर कर दिया.More Related News