![चंकी पांडे की वजह से बुरी तरह जल गया था नीलम कोठारी का पैर, एक्टर से मांगी माफी](https://c.ndtvimg.com/2021-06/831ohq38_chunky-pandey_625x300_17_June_21.jpg)
चंकी पांडे की वजह से बुरी तरह जल गया था नीलम कोठारी का पैर, एक्टर से मांगी माफी
NDTV India
अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी वजह से अभिनेत्री नीलम कोठारी (Neelam Kothari) का पैर बुरी तरह जल गया था.
फिल्मी दुनिया में शूटिंग के दौरान कई घटनाएं होती है, जो अभिनेताओं के लिए यादगार बन जाती हैं. यहीं किस्से कहानियां वह अपने इंटरव्यू के दौरान बड़े मजे से सुनाते हैं. ऐसा ही अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंंने अपने पुराने किस्सों को याद करते हुए कई किस्से सभी के साथ साझा किए हैं. चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने अभिनेत्री नीलम कोठारी (Neelam Kothari) से जुड़ा एक किस्सा बताया, जिसे सुन सभी हैरान रह गए है. उन्होंने कहा कि, एक बार शूटिंग के दौरान उनकी वजह से नीलम कोठारी (Neelam Kothari) के पैर बुरी तरह से जल गए थे. जब उन्हें पता चला तो उन्होंने नीलम से माफी भी मांगी थी.More Related News