![चंकी पांडे की मम्मी स्नेहलता पांडे का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे सेलेब्स- देखें Photos](https://c.ndtvimg.com/2021-07/6ip4mcro_chunky-panday-mother-death_625x300_10_July_21.jpg)
चंकी पांडे की मम्मी स्नेहलता पांडे का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे सेलेब्स- देखें Photos
NDTV India
स्नेहलता पांडे (Snehlata Panday) के निधन की खबर के आते ही बॉलीवुड में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) की मम्मी स्नेहलता पांडे (Snehlata Panday Died) के निधन की खबर आ रही है. इस खबर के आते ही बॉलीवुड में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ पड़ी है. चंकी पांडे की मम्मी के देहांत की खबर सुन उनके करीबी लोग और सेलेब्स बांद्रा स्थित उनके घर पहुंच रहे हैं. स्नेहलता पांडे के निधन के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें अन्नया पांडे सहित कई लोग गम में डूबे नजर आ रहे हैं.More Related News