
घावों की रामबाण दवा है क्षमा, इसलिए माफी मांगने में विलंब न करें
ABP News
Motivational Thoughts : संकल्प-विकल्प को छोड़कर जो अपने शत्रु या प्रतिद्वंद्वी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर निश्चल हृदय से क्षमा मांग लेता है वही विनम्र और क्षमाशील कहलाता है.
Motivational Thoughts : किसी को क्षमा करना या किसी से क्षमा मांगना दोनों ही कार्य अत्यधिक साहस और विशाल हृदय वाले ही पूर्ण कर पाते हैं. क्षमा वाणी शब्द का सीधा अर्थ है कि व्यक्ति और उसकी वाणी में क्रोध, बैर, अभिमान, कपट व लोभ न होना. अपने प्रतिद्वंद्वी एवं शत्रु के प्रति क्रोधित बने रह कर उसे क्षमा किया जाए और उसके मन में मित्रता का भाव लाने की चेष्टा हो. क्षमा एक ऐसी रामबाण दवा है, जो गहराई तक जाकर घावों का इलाज करती है. प्रेम व सौहार्द को खत्म करने वाले जहर को खत्म कर देती है. माफी नहीं देना, क्षमा नहीं करना हमारे शरीर में हार्मोनल परिवर्तन पैदा करती है, जो शरीर के लिए घातक है.
अगर स्वयं के प्रति भी किंचित कोई गलती या अपराध हो जाए तो उसी समय कहा जाए कि मुझसे गलती हुई है, भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी, 'मुझे क्षमा कीजिए'. यही क्षमावाणी है. यहां क्षमा का व्यापक अर्थ अपने किए के मान से मुक्त होने से है. जब हम किसी से क्षमा मांगते हैं तो कहीं भीतर ही भीतर हम एक ज्यादा बेहतर मनुष्य होने का प्रयास करते हैं.