घायल दुर्योधन को मौत से पहले कृष्ण ने बताए थे उसके सर्वनाश के कारण
ABP News
मलयुद्ध में भीम के वार से मरणासन्न दुर्योधन ने कृष्ण को बुलाकर किया था पाप का पश्चातापकृष्ण ने गुस्से में गिनाई हार की वजह और कहा, अधर्मी हो इसलिए आज ऐसे मर रहे दुर्योधन
महाभारत युद्ध लगभग खत्म हो चुका था, भीम ने मलयुद्ध में दुर्योधन की गदा मारकर जांघ तोड़ दी थी, वह दर्द से कराहते हुए जमीन पर पड़ा था. हर किसी को लग रहा था कि उसकी मृत्यु निकट है तो सभी उसे छोड़कर जाने लगे. इस बीच श्रीकृष्ण ने देखा कि वह उन्हें तीन अंगुलियों के इशारे से मानो अपने पास पुकार रहा हो. यह देखकर वासुदेव एक बार चौंके, लेकिन बाकी लोगों का साथ छोड़ वह उसके पास लौट आए, यह देखकर दुर्योधन की आंखों में चमक लौट आई. दर्द से दुखती धीमी आवाज में उसने कृष्ण को बताने का प्रयास किया कि वह यह युद्ध अपने कारणों से नहीं हारा. तीन ऐसी वजहें रही, जिनके चलते उसके परिवार और कुल का सर्वनाश हुआ. अगर वह इनसे पार पा जाता तो धर्मयुद्ध उसके नाम होता.More Related News