घर से चोरी कर सामान की कीमत और एक खत रख गए चोर, खत में लिखी भावुक बात
Zee News
मामला यूनाइटेड किंगडम का है, यहां चोरों ने एक घर से गमला चुराने के बाद घर की 80 साल की मालकिन के नाम एक खत लिखा.
नई दिल्ली: यूं तो चोरी की आपने अनगिनत खबरें पढ़ी और सुनी होंगी लेकिन जिस तरह की खबर आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो बहुत ही अजीब है. शायद आपने पहले कभी इस तरह की चोरी के बारे में नहीं सुना होगा. दरअसल चोरों ने सामान चोरी करने के बाद घर में सामान की कीमत रख दी और मकान मालिक के नाम एक खत भी लिखकर छोड़ गए.
मामला यूनाइटेड किंगडम का है, यहां चोरों ने एक घर से गमला चुराने के बाद घर की 80 साल की मालकिन के नाम एक खत लिखा. चोरों ने खत में लिखा है कि हेलो आप जो भी हैं हमेशा खुश रहें और हम यह गमला इसलिए चुरा रहे हैं क्योंकि इसकी हमें बहुत ज्यादा ज़रूरत है, आप का गमला हमें इतना पसंद आया कि हम इसे देखकर रह नहीं पाए.
More Related News