
घर में आते ही पायल रोहतगी से भिड़े चेतन हंसराज, एक्ट्रेस की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम
ABP News
कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में हाल ही में टीवी एक्टर चेतन हंसराज की एंट्री हुई है और आते ही चेतन हंसरा पायल, रोहतगी से भिड़ गए हैं.
कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में हाल ही में टीवी एक्टर चेतन हंसराज की एंट्री हुई है और आते ही चेतन हंसरा पायल, रोहतगी से भिड़ गए हैं. ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी किया है जिसमें पायल और हंसराज के बीच तीखी बहस होती दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि पायल सलाखों के पीछे बैठी हुई हैं और हंसराज बाहर. तभी दोनों के बीच तल्खी देखी जाती है. पायल, हंसराज से कहती हैं वो उनसे ठीक से बात करें इस तरह से बात ना करें. बदले में हंसराज उनपर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि वो उनसे ढंग से बात करें. एक्टर कहते हैं कि वो उनकी बेइज्जती कर रही हैं. इसके बाद भी हंसराज बोलते रहते हैं और पायल कान बंद कर लेती हैं.वैसे आपको बता दें कि चेतन से पहले टीवी एक्टर अली मर्चेंट ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. वहीं 'लॉक अप' से अब तक तीन कंटेस्टेंट्स बाहर जा चुके हैं. लॉक अप से सबसे पहले आज़ाद हुए थे स्वामी चक्रपाणी , तेहसीन पूनावाला और सिद्धार्थ शर्मा. आपको बता दें कि 'लॉक अप' को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और शो 100 मिलियन व्यूज़ पार कर चुका है.
A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)