
घर बैठे भी कर सकेंगे कोरोना वायरस की जांच, एबॉट ने भारत में मात्र इतने कीमत में लॉन्च की होम टेस्ट किट
ABP News
एबॉट की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि कंपनी लाखों की संख्या में पैनबियो कोरोना वायरस रैपिड एंटीजन परीक्षण किट देगी, जो निजी उपयोग के लिए उपलब्ध होगा.
नई दिल्लीः स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबॉट ने कहा कि उसने भारत में वयस्कों और बच्चों में लक्षण वाले या बिना लक्षण वाले सार्स-सीओवी-2 वायरस का पता लगाने के लिए कोविड-19 घरेलू परीक्षण किट पेश की है, जिसकी कीमत 325 रुपये है. एबॉट ने एक बयान में कहा कि कंपनी लाखों की संख्या में पैनबियो कोविड-19 रैपिड एंटीजन परीक्षण किट देगी, जो निजी उपयोग के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य प्रणालियों पर बोझ कम करने में मदद मिलेगी. एबॉट ने कहा कि इस किट की मदद से घर पर आसानी से कोविड-19 वायरस की जांच की जा सकती है.More Related News