घर बैठे ऐसे बना सकते हैं Masked Aadhaar Card, निजी जानकारी नहीं होगी चोरी
Zee News
Masked Aadhaar Card: अब आप अपने आधार कार्ड के नंबर को सिक्योर करने के लिए Masked आधार कार्ड को घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं. इस आधार कार्ड पर आधार नंबर के केवल लास्ट के 4 डिजिट ही दिखेंगे.
नई दिल्ली. Masked Aadhaar Card: आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्युमेंट्स है. सभी सरकारी कामों में आधार की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड पर 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है. आजकल masked आधार कार्ड आने लगे हैं. जिसमें आधार नंबर के केवल लास्ट के 4 डिजिट ही दिखते हैं. मतलब "xxxx-xxxx" जैसे आधार संख्या के शुरू के पहले 8 अंक नहीं दिखेंगे. Masked आधार में मूल आधार संख्या छिपी हुई रहती है. इसका मतलब कोई भी इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
अगर आप Masked आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका मोबाइल नंबर UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है. Masked आधार डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.