![घर पर होगी डीजल की डिलीवरी, जानिए कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/13/921647-petrol.jpg)
घर पर होगी डीजल की डिलीवरी, जानिए कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ
Zee News
Diesel home delivery: दिल्ली-एनसीआर में डीजल की बढ़ती मांग के मद्देनजर एम फ्यूल कार्ट के मोबाइल पेट्रोल पंप यानी मोबाइल फ्यूल कार्ट का उद्घाटन किया. एम फ्यूल कार्ट दिल्ली-एनसीआर में डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी करेगा.
नई दिल्लीः अब दिल्ली-एनसीआर में डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी होगी. इसके लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने नोएडा स्थित फ्यूल डिलीवरी स्टार्ट-अप एम फ्यूल कार्ट प्राइवेट लिमिटेड (मोबाइल फ्यूल कार्ट) के साथ करार किया है. डीजल की बढ़ती मांग के मद्देनजर लिया फैसला BPCL के खुदरा प्रमुख राजीव दत्ता और राज्य प्रमुख (यूपी) राजीव जायसवाल ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल की बढ़ती मांग के मद्देनजर एम फ्यूल कार्ट के मोबाइल पेट्रोल पंप यानी मोबाइल फ्यूल कार्ट का उद्घाटन किया. एम फ्यूल कार्ट दिल्ली-एनसीआर में डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी करेगा. यह भी पढ़िएः स्टार्टअप के पास डिलीवरी के लिए 6 हजार लीटर और 4 हजार लीटर क्षमता के कई मोबाइल पेट्रोल पंप हैं. इन्हें 'प्योर फॉर श्योर' मानक मिला हुआ है, जो मिलावट की आशंका को खत्म करते हैं. यह भी पढ़िएः कम से कम देना होगा 200 लीटर का ऑर्डर स्टार्टअप इंडिया के तहत रजिस्टर्ड एम फ्यूल कार्ट के पीछे नोएडा के विनोद सिंह व उनकी पत्नी स्वाति सिंह का दिमाग है. कोरोना के बाद उन्हें ई-कॉमर्स की तर्ज पर ईंधन की डिलिवरी का आइडिया आया. खास बात यह है कि कस्टमर्स को किसी तरह की अतिरिक्त लागत का वहन नहीं करना होगा. यह मॉल, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, रेजिडेंशियल सोसायटियों, ऑफिसों, कारखानों आदि में डीजल की मांग को पूरा करेगा. यह स्टार्टअप अपने ऐप या कॉल के जरिए कम से कम 200 लीटर का ऑर्डर लेगा. यह भी पढ़िएः डोरस्टेप फ्यूल डिलीवरी सेवा को मेट्रो सिटीज से छोटे शहरों और कस्बों तक ले जाने का एम फ्यूल कार्ट का उद्देश्य है. वे निकट भविष्य में छोटे शहरों में भी अपनी सेवा का विस्तार करेंगे.More Related News