
घर पर इस तरह से करें फेस क्लीनअप, चेहरे पर आएगा ग्लो
ABP News
चेहरे को साफ रखने के किए कुछ इस तरह घर पर आसानी से क्लीनअप करें और पाएं चमकता चेहरा.
चेहरे पर धूल की वजह से बहुत गंदगी जम जाती है. इसलिए चेहरे को क्लीनअप की ज़रूरत होती है जिससे चेहरे की गंदगी और डेड स्किन आसानी से निकल जाए. तो ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि क्लीनअप घर पर कैसे किया जा सकता है आइए जानते हैं.
फेस क्लीन अप करने से स्किन का सारा डर्ट, डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाती है चेहरा फ्रेश नजर आता है. रेगुलर फेस क्लीन अप करने से स्किन के बंद पोर्स ओपन हो जाते हैं. इससे चेहरे पर जमा सारी गंदी आसानी से बाहर निकल जाती है. उम्र बढ़ने पर स्किन डल नजर आने लगती है. ऐसे में अगर आप नियमित फेस क्लीन अप करेंगी, तो चेहरा जवां बना रहेगा चेहरे में चमक भी रहेगी.
More Related News